गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस से गोंडा जिला प्रभारी अरशद खुर्शीद के नेतृत्व के में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओंब्लॉक अध्यक्षों ने राजपाल को संबोधित ज्ञापन सदर तहसील में नायब तहसीलदार को सौंपा।
कांग्रेस जनों ने मांग किया कि 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर पोल खोलो यात्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल रहे थे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं वाराणसी के अध्यक्ष शहर अध्यक्ष सहित 10 लोगों के ऊपर डबल इंजन की योगी मोदी सरकार ने फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया जो लोकतंत्र के खिलाफ है, कोई भी दल या व्यक्ति जन समस्याओं या अपनी समस्याओं को लेकर अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन यात्रा कर सकता है किंतु यह निरंकुश योगी और मोदी की सरकार न संविधान को मानती है और नैतिकता को ही मानती है इसलिए जब भी जन समस्याओं पर कोई आवाज उठती है तो तानाशाही पूर्ण रवैया से दबाने की कोशिश करती है जिसे कांग्रेसजन बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हल्की बारिश में जहां सड़क गड्ढे का रूप लेकर पानी से लबालब हो जाती है वहीं भ्रष्टाचार उजागर होता है और जब भ्रष्टाचार या समस्याओं को लेकर कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन आंदोलन पदयात्रा निकलती है तो भाजपा बौखला जाती है ऐसी तानाशाही रवैया पर विराम लगाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन हम सभी कांग्रेस सम्मान करते हैं कि लगाए गए मुकदमे वापस हो और जन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।