बेटे को माँ पर था अवैध सम्बन्ध रखने का शक
दिल्ली। वैसे तो इस्लाम में रिश्तों की कोई खास अहमियत नहीं होती लेकिन माँ के रिश्तों को सबसे महत्त्व दिया जाता है ख़ासकर बच्चे ने जिनका दूध पिया हो लेकिन इस घटना ने उस रिश्ते को भी तार तार कर दिया और वो भी मात्र शक के करण।
घटना देश की राजधानी के होज काजी क्षेत्र से जुडी है, जानकारी के अनुसार विगत 11 अगस्त और 14 अगस्त को 40 वर्षीय बेटे ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग माँ के साथ बलात्कार किया। पीड़ित महिला के अनुसार महिला अपने पति और बेटी के साथ एक अगस्त को हज़ से वापस आये थे तभी से बेटे का स्वाभाव बदला बदला सा लग रहा था, वापस लौटने के बाद ही बेटे ने उसके साथ मारपीट की तो वह अपनी बड़ी बेटी के पास रहने चली गईं।
महिला के अनुसार 11 अगस्त को ववह वापस आई और उसी दिन बेटे ने उससे यह कहकर की अकेले में बात करनी हैं, रात लगभग दस बजे उसके साथ बलात्कार किया और ये कहा की वो उसे उसके कर्मो की सजा दे रहा हैं।
महिला के अनुसार इस घटना से मिली शर्म और दर के कारण वह छोटी बेटी के साथ सोने लगी लेकिन 14 अगस्त की रात को एक बार फिर वह कमरे में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया। इस बार उसने पुलिस से शिकायत करने का निर्णय लिया और सुबह बेटी को सारी बात बताकर पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
You must be logged in to post a comment.