अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

शिक्षकों कि फर्जी नियुक्ति का गढ़ बना ज़िला, एक और मामला आया सामने, जाँच हुई आरम्भ

फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का आरोप, सहायक अध्यापक को नोटिस

शिकायतकर्ता ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, शैक्षिक प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी कर नौकरी पाने का मामला

आयुक्त देवीपाटन मंडल के आदेश पर जाँच शुरू, आरोपी अध्यापक को तलब, लिखित जवाब और साक्ष्य माँगे गए

गोंडा। जिले में चर्चा का विषय बने बेसिक शिक्षा में फर्जी नियुक्तियों का मामला न तो अभी शांत हुआ और न ही जाँच पूरी हुई इससे पहले फर्जी नियुक्ति का एक और जिन्न सामने आ गया, इस बार ये मामला मदरसे में सहायक अध्यापक कि नियुक्ति का है मामले में मिली शिकायत पर मंडलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त द्वारा इस गंभीर शिकायत की जाँच शुरू कर दी गई है।

शिकायतकर्ता अनवर खाँ पुत्र काबिर हुसैन खाँ निवासी राजापुर पूरे अकराम, थाना धानेपुर, गोंडा ने आरोप लगाया है कि मो0 शाहबुद्दीन, सहायक अध्यापक, आलिया, मदरसा दारुल उलूम हबीबुर्रजा, देवरिया अलावल बग्गीरोड रोड गोंडा द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर नौकरी प्राप्त की गई है। अनवर खाँ ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि मो0 शाहबुद्दीन ने फर्जीवाड़ा और कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी हासिल की। इस शिकायत पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त कमलेश चन्द्र को मामले की जाँच सौंपी है।


अपर आयुक्त ने संबंधित सहायक अध्यापक को नोटिस जारी करते हुए 27 अगस्त 2025 की अपराह्न 4 बजे तक उनके कार्यालय उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण व साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर ही मामले की निष्पक्ष जाँच आगे बढ़ सकेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: