उत्तरप्रदेश और बिहार कि है युवतियाँ
दो अरिपियों को मुड़भेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिलाओं सहित अन्य के भी शामिल होने कि आशंका
मुरादाबाद। युवतियों को जाल में फंसा कर उन्हें बंधक बनाना, लगातार उनका शारीरिक शोषण करना और मन भर जाने पर उनका वेश्यालय में सौदा करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग सहित तीन युवतियों को बरामद करने के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
घटना जिले के मझोला थाना क्षेत्र का है, बरामद युवतियों में एक बिहार तो दो उत्तरप्रदेश कि है, बाल कल्याण समिति में संरक्षित इन युवतियों ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उन्हें महीनों पहले बंधक बनाकर रखा गया था और तभी से उन सभी का बराबर शारीरिक शोषण किया जा रहा है, बंधक बनाने वाले उन्हें जल्द ही वेश्यावृति के लिए बेचने वाले थे।
वहीं मझोला पुलिस कि माने तो घटना कि जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार कि देर रात आरोपियों में सर दो को एक मुड़भेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, मुड़भेड़ में गिरफ्तार आरोपियों को चिकित्सालय में चिकित्सार्थ भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना ये भी है कि पीड़ित युवतियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्यवाई में जुटी है, इस मामले में अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, पुलिस का ये भी कहना है कि इस गैंग में कुछ महिलाओं के भी होने कि जानकारी मिल रही हैउन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
You must be logged in to post a comment.