अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

दबंग कर रहे भूमि पर कब्ज़ा, थाने से निराश पीड़ित पहुंचा एसडीएम के शरण में

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

डीजीपी कार्यालय से पीड़ित को मिला चौकानें वाला जवाब

न खसरा न खतौनी विपक्षी जो कहै वही सही के दम पर दबंग कर रहे पीड़ित की भूमि पर कब्जा

कटरा बाजार (गोण्डा)। मामला थाना कटरा बाजार का है जहां के निवासी संजीव कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार ने एक प्रार्थना पत्र कमिश्नर देवी पाटन मंडल व उप जिला अधिकारी करनैलगंज को देकर कहा कि पीड़ित की बेशकीमती भूमि गाटा संख्या 1203 बता 0.020 हेक्टेयर स्थित ग्राम वीरपुर कटरा परगना पहाड़पुर तहसील करनैलगंज जिसे भू माफिया व दबंग व्यक्ति लल्ली लाल, अशोक कुमार, आशीष कुमार, अंशु पुत्रगण ओम हरि व राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कैलाश तथा ओम रस्तोगी निवासी रस्तोगी टोला कटरा बाजार जो अभ्यस्त अपराधी हैं जिन पर कई मुकदमे भी अन्य थानो में दर्ज है वे गुंडईके दम पर पीड़ित की बेष कीमती जमीन पर कब्जा करने पर आमादा है।

यही नहीं जब पीड़ित डायल 112 पर फोन करता तो पुलिस मौके पर आती और बैरंग वापस चली जाती, पीड़ित ने कई बार कटरा थाने के चक्कर लगाए लेकिन वहाँ से कोई न्याय नहीं मिल सका, उपजिलाधिकारी करनेलगंज को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया की अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कराये जाने की शिकायत सी ओ करनेलगंज से की उन्होंने थाने जाने को कहा, थाने जाने पर वहाँ थानाध्यक्ष नहीं मिले जिसपर एस आई अवधेश यादव के नम्बर पर संपर्क किया तो उन्होंने भी बाहर होने की बात बताई।

थाने ओर मौजूद सिपाहियों से अनुनय विनय करने पर वे मौक़े पर तो पहुंचे लेकिन मुकदर्शक बनकर वापस चले आये, डायल 112 पर संपर्क करने पर आये पुलिस कर्मी भी मात्र तमाशबीन की भूमिका निभाकर चले गए।

पूरे प्रकरण में सबसे खास बात ये रही की पीड़ित ने ज़ब प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के कंट्रोल रूम से संपर्क किया तो वहाँ से जो उत्तर मिला वो काफ़ी चौकाने वाला रहा, पीड़ित के अनुसार वहां से कहा गया की पुलिस इस मामले में क्या कर सकती है, अब ज़ब डीजीपी कार्यालय से इस तरह की सांत्वना पीड़ितों को दी जाएगी तो जिले के पुलिस का रवैया आम जनता की समस्याओं के प्रति कैसा होगा, आसानी से समझा जा सकता है।

फिलहाल एसडीएम से हुई शिकायत के बाद कुम्भकर्णी नींद सोये कटरा पुलिस की नींद में कुछ खलल पड़ा और अपने की थोड़ा कष्ट देते एस ओ कटरा ने बताया की हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया गया है, वहीं थाना कटरा पुलिस की भूमिका से आहत पीड़ित का मानना है की पुलिस द्वारा जो रवैया अपनाया जा रहा है उससे मनबढ़ दबंग कभी भी निर्माण पुनः शुरू कर सकते है जिससे उपजे विवाद में कोई भी अनहोनी हो सकती है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: