अपराध उत्तर प्रदेश

शादी के आठ साल बाद बना दरोगा तो मांगने लगा दहेज़, पत्नी प्रताड़ना की अज़ब कहानी

Written by Vaarta Desk

मृतक आश्रित कोटे से दरोगा बनते ही बदल गया पति, सास का व्यवहार, दाने दाने को तरसा दिया पत्नी को 

दो वर्ष से मायके में रह रही है दो बच्चों की माँ

कानपुर। कुछ समय पहले तक पति को प्रताड़ित करने और उनकी विभिन्न तारीकों से हत्या करने की घटनाये मीडिया में छाई हुई थी और अब पत्नी को प्रताड़ित करने और हत्या की ख़बरों ने उनका स्थान ले लिया है, लेकिन ये खबर इस मामले में विशेष है की जिस विभाग को अपराधों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी मिली है उसी विभाग के एक करिंदे पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है, एक और खास बात ये है की पत्नी प्रताड़ना की ये घटना शादी के 8 वर्ष बाद उस शुरू हुई ज़ब आरोपी मृतक आश्रित पर सरकारी नौकर हो गया।

अचंभित करने वाली ये कहानी लखनऊ निवासी रूबी और कानपुर निवासी विशाल सिंह की है जिनका विवाह वर्ष 2014 में हुआ था, वर्ष 2022 तक सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा और इस बीच उन्हें एक पुत्र के साथ एक कन्या रत्न की भी प्राप्ति हुई, कहानी में अचानक मोड़ तब आया ज़ब वर्ष 2022 में रूबी के ससुर का निधन हुआ और मृतक आश्रित कोटे के तहत विशाल को पुलिस विभाग में एस आई की नौकरी मिल गईं।

पीड़ित रूबी के अनुसार नौकरी मिलते ही विशाल के साथ साथ सास का भी व्यवहार पूरी तरह अचानक बदल गया, उसे बात बात पर प्रताड़ित किया जाने लगा, उसे मानसिक और शारीरिक कष्ट दिया जाने लगा यही नहीं उस पर मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव भी बनाया जाने लगा।

रूबी का ये आरोप तो अचंभित करने वाला था जिसमे उसने बताया की प्रत्याड़ना इतनी अधिक हो गईं की उसे भूखा रखा जाने लगा, सास और पति बाहर से खाना खाकर आते थे, घर में कुछ नहीं बनाया जाता जिससे वह भूखी रह जाती, काफ़ी विनती करने पर ज़ब कभी खाना पैक कराकर लाते तो उसमे नशे की दवा मिली होती जिसे खाने के बाद उसे होश नहीं रहता।

सितम्बर 23 तक ऐसे ही चलता रहा उसके बाद सास और पति ने उससे कह दिया की उसे घर छोड़कर जाना होगा, बच्चों को साथ लेकर मायके रहने लगी, तब से लेकर आजतक उन लोगो ने मेरी कोई सुध नहीं ली, मेरे फोन करने पर भी बात नहीं की जाती।

सारे प्रयास कर हार चुकी रूबी ने पुलिस को शिकायत कर पति विशाल सिंह और सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: