उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

एक कुत्ते के बदले मिल रहे 2000₹, हाथ, पैर, मुँह बांधकर बोरे में भरने का वीडियो वायरल

Written by Vaarta Desk

टेनरी संचालक पर लग रहे आरोप, लोगो में आक्रोश, पुलिस जुटी जाँच में

आवारा कुत्तो से व्याप्त आतंक से बचने का है सटीक तरीका 

कानपुर। आवारा कुत्तों को लेकर एक तरफ जहाँ देश के पशु प्रेमी सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जो एक कुत्ते को पकड़ कर शहर से बाहर छोड़ने के 2000₹ तक दे रहे हैं, अब ये कितना सही है या कितना गलत इसका निर्णय प्रशासन, सरकार और आम जनता को करना होगा लेकिन फिलहाल तो आम जनता में इसे लेकर आक्रोश दिख रहा है जिसके चलते पुलिस भी सक्रिय हो गईं है।

प्रदेश की औधौगिक नगरी कानपूर के थाना जाजमऊ अन्तेर्गत एमराल्ड गुलिस्तान से वायरल विडियो से जो कहानी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार कुछ लोग एक् कुत्ते को पकडकर उसका पहले तो मुह बांधते हैं फिर उसका हाथ और पैर उसके बाद उसे एक बोर में भरकर ले जाते हैं ! वायरल विडियो क बारे में जब स्थानीय लोगो से जानकारी ली गई तो जो बात खुलकर सामने आई वो एहद ही चौकाने वाली थी !

लोगो का कहना था की एक टेनरी संचालक है जो कुत्तो को पकडवा रहा है और पकड़ने वाले लोग बाहरी हैं, इन्हें पकड़ कर वह गंगा के किनारे और जंगलों में छोड़ रहा है, इस काम के बदले युवकों को ५०० से लेकर २००० रुपये तक दिए जा रहे हैं ! लोगो का ये भी कहना है की टेनरी संचालक क्षेत्र का प्रभावी व्यक्ति है इसलिय कोई कुछ बोलने या रोकने की कोशिश नही करता !

हालाँकि विडियो वायरल होने के बाद पशुप्रेमी संगटन ने मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराइ है अब देखना तो ये है की पुलिस इस मामले को किस तरह से लेती है और क्या कार्यवाई करती है क्योंकि देखा जाये तो आवारा कुत्तो का जिस तरह से आतंक इस समय दिखाई दे रहा है उससे बच्नेका इससे बेहतर कोई और तरीका नही हो सकता !

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: