नहाते समय का वीडियो बनाने के साथ मारपीट का लग रहा है आरोप
भाजपा सासंद मुकेश राजपूत की बहन है पीडिता रीना सिंह

फरूखाबाद। देश की आम महिलाओं पर घरेलू अत्याचार की खबरे तो आम रहती है लेकिन जब किसी सांसद की बहन को ही घरेलू अत्याचार का सामना करना पड जाये तो कानून व्यवस्था के साथ साथ समाज पर भी बडा सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है बात तो उस समय और भी बडी हो जाती है जब किसी महिला का नहाते समय उसके ही परिजनों द्वारा वीडियो बनाया जाये और मना करने पर मारपीट की जाये, फिलहाल पुलिस ने मामले मे ंहस्क्षेप किया है, देखना ये है कि मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।

अपने आप मे बेहद हैरान करने वाली ये घटना भाजपा के सासंद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह के साथ घटी है। मिल रही जानकारी के अनुसार रीना सिहं ने अपने ससुर लक्ष्मण सिंह, देवर राजेश सिहं पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है कि ससुर और देवर उसके साथ मारपीट करते है और जान से मारने की धमकी भी देते है।

रीना का एक गम्भीर आरोप ये है कि जब वे रविवार को अपने स्नानघर मे ंनहा रही थी तभी वहा ससुर के साथ देवर भी आ गया और वे दोनों उनका खिडकी से नहाते हुए का वीडियो बनाने लगे, जब उन्होनें इसके लिए उन्हे टोका तो वे मारपीट पर आमादा हो गये, ससुर सहित देवर ने उनपर हमला भी कर दिया यही नही उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गयी।

रीना सिंह ने अपने शिकायत में ये भी कहा कि ससुर ने अपने लाइसेसी निकाल कर उन पर तान दिया और कहा की तुम्हे जान से मार देगें, देवर राजेश ने भी चाकू से उनपर वार करने की कोशिश की, इस हाथपाई मे उन्हें काफी चोट भी आयी।

घटना की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर सहावर थाने में रीना के ससुर ओर देवर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि दर्ज शिकायत के आधार पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.