मामला खुलने पर दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार
ग़ाज़ियाबाद। हिन्दू महिलाओं और लड़कियों को बहला फुसलाकर और अपनी पहचान छिपाकर शादी का झाँसा देकर उनका शारीरिक उत्पीड़न करने और फिर खुलासा होने पर जान से मारने की धमकी अर्थात लव जिहाद में आम मुस्लिमों की तरह समाज में विशेष स्थान रखने वाले मुस्लिम भी पीछे नहीं हैं, जिसका प्रमाण ये घटना दे रही है जिसमे सोशल मीडिया पर अपनी बड़ी पहचान रखने के साथ ही भोजपुरी फ़िल्म उद्योग में काम करने वाले शख्श का लव जिहाद में शामिल होना है, हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस जिहादी को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
मामला भोजपुरी फ़िल्म उद्योग में काम करने वाले मनी मेराज नाम के युवक का है, आरोप है की इसने एके महिला से अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की और अपने जाल में फंसाकर वर्षो तक उसका उत्पीड़न किया। पीड़ित महिला के अनुसार मनी मेराज के फ्राड़ की जानकारी ज़ब उसे हुई तो उसने इसका विरोध किया जिसपर उसे जान से मारने की धमकी दी गईं।
हालांकि मामले में ग़ाज़ियाबाद की खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मनी मेराज की गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है, वहीं सूत्रों की माने तो मनी मेराज की सोशल मीडिया में अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है यही नहीं वह भोजपुरी फ़िल्म उद्योग से भी जुड़ा है।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

