गोण्डा। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,वज़ीरगंज, गोंडा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ । शिविर का शुभारम्भ अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष शुक्ल द्वारा किया गया। जिसमें डॉक्टर अजहर, मनोचिकित्सक, मेडिकल कॉलेज,गोंडा द्वारा मरीजों को चिकित्सिय उपचार प्रदान किया गया वा जन सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य विकारों लक्षण वॉ उसके रोकथामके बारे में बताया व मनो सामाजिक कार्यकर्ता, उमेश कुमार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया गया तथा आगे इलाज़ के लिऐ मेडिकल कॉलेज,गोंडा में आने की सलाह दी गयी।
कमला मिश्रा साइकेट्रिक नर्स ने भी मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे । शिविर में सी0एच्0सी0 के BPM द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व शिविर में CHC के समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे