उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एड्स के प्रति जागरूकता शिविर, छात्राओं को दिया गया सन्देश

गोण्डा। उ० प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी (UPSACS), लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित सघन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एचआईवी/ एड्स के प्रति जन-जागरूकता हेतु जनपद- गोण्डा में आज दिनाँक- 15.10.2025 दिन- बुद्धवार को जनपद- गोण्डा के “सरस्वती देवी नारी ज्ञानास्थली महिला महाविद्यालय” में जन जागरूकता शिविर कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को एचआईवी / एड्स के प्रति जागरूक होने का सन्देश दिया गया । साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। उपस्थित जन समूह में इस  आयोजन को लेकर उत्सुकता दिखी एवं समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की  डॉ० नीलम छाबड़ा मैम, डॉ० हरप्रीत कौर, रंजना मैम, डॉ० मौसमी सिंह, मानवेन्द्र, सोमेन्द्र वर्मा, डॉ० मनीषा सक्सेना, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डे एवं अन्य शिक्षिकाएं एवं छात्राए आदि उपस्थित रहे ।

उक्त शिविर में एड्स नियन्त्रण अनुभाग, दिशा यूनिट के क्लस्टर कार्यक्रम प्रबन्धक (मण्डलीय) विजय कान्त शुक्ल ने  एचआईवी/एड्स ,सिफलिस, हेपेटाइटिस बी सी, स्क्रीनिंग के साथ टी०बी० स्क्रीनिंग/ टेस्टिंग एवं एक्सरे आदि की समुचित जानकारी प्रदान की गई।  एड्स नियन्त्रण अनुभाग के क्लस्टर कार्यक्रम प्रबन्धक (मण्डलीय) शुक्ल ने एचआईवी एड्स के 4 की बात एवं स्लोगन- समझदारी की बात, सबके साथ से  जागरूकता शिविर की शुरुवात की । बताया कि एचआईवी संक्रमित मां से उसके होने वाले बच्चे को इस संक्रमण से बचाया जा सकता हैं, इसके लिए EVTHS (एलिमिनेशन ऑफ़ वर्टिकल ट्रांसमिशन ऑफ़ एचआईवी एड्स ) कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं ।

क्लस्टर कार्यक्रम प्रबन्धक विजय कान्त शुक्ल ने बताया कि एचआईवी एक विषाणु एवं एड्स एक अवस्था है जिससे ग्रसित होते हुए भी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं परन्तु हमें नियमित रूप से एआरटी केन्द्र से एआरवी दवाएं लेनी होंगी । जब हम जागरूक होंगे तभी हम अपने आस पास के लोगों में जागरूकता फैला सकते हैं।  अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जाँच करानी चाहिए। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित सुइयों के साझा प्रयोग करने, एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त के उत्पाद को चढ़ाये जाने से एचआईवी फैलता हैं ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: