गोण्डा। आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर सीडीपीओ अभिषेक एवं उनकी टीम द्वारा कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस का आयोजन किया गया ।

चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई ।देवरिया आलावल के बाल वाटिका आंगनवाड़ी केंद्र पर नन्हे बच्चों को फल वितरण किया गया तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा साथ ही सभी को पेंसिल और रबर भी उपहार के रूप में दिया गया ।

यही के प्राथमिक विद्यालय में बाल मेले का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के बच्चों ने मटर चाट कॉर्नर,फ्रूट सलाद एवं पकौड़ी कॉर्नर, मीठा कॉर्नर लगाया जिसमें अच्छी खरीददारी भी की गई ।

इसी के साथ धानेपुर 2 के बाल वाटिका में बच्चों के बीच नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई साथ ही बड़े बच्चों ने आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता की ।

इसी के साथ यहां भी केला, बिस्किट, पेंसिल रबर का वितरण किया गया ।।
