लेखपाल रामेश्वर दत्त तिवारी द्वारा की गईं 14000 की अवैध वसूली का है मामला।
तरबगंज (गोण्डा)। भूमि पैमाइश के नाम पर हज़ारों रुपये वसूलने के बाद भी पैमाइश न करना लेखपाल को अब भारी पड़ सकता है, पीड़ित ने बाकायदा शपथपत्र के साथ उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रकरण तहसील के ग्राम उमरीबेगमगंज निवासी हरिराम पुत्र भगवान दीन का है, घटना के अनुसार हरिराम की भूमि पर कुछ वर्ष पूर्व एक दबंग ने अवैध कब्ज़ाकर मकान बना लिया तो अब एक और दबंग दूसरी भूमि पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है, इन्ही विवादों के निपटारे के लिए हरिराम ने स्थानीय लेखपाल रामेश्वर दत्त तिवारी से अपनी भूमि पैमाइश किये जाने की बात कही जिसपर लेखपाल ने पैमाइश के बदले 14000₹ की मांग की।

गरीब हरिराम ने किसी तरह जोड़ बटोरकर 10000, 2000 और 2000 तीन किश्त में लेखपाल रामेश्वर दत्त को उनकी मांग के अनुसार कुल 14000₹ दे दिए लेकिन पैसा वसूलने के बाद भी भ्रस्ट लेखपाल ने बार बार अनुरोध के बाद भी भूमि की पैमाइश नहीं की।

अपनी ज़मा पूंजी को इस तरह बर्बाद होते देख हरिराम ने प्रशासन की शरण ली जिसमे उपजिलाधिकारी तरबगंज को विधिवत शपथपत्र के साथ शिकायत की गईं की भ्रस्ट लेखपाल रामेश्वर दत्त के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई करते हुए उसके 14000₹ वापस दिलाये जाये साथ ही भूमि की पैमाइश भी कराई जाये जिससे भूमि पर अवैध कब्ज़ा रोका जा सकें।

You must be logged in to post a comment.