उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

फीस जमा करने निकला छात्र हुआ लापता, परिजनों ने ली पुलिस की शरण

गोण्डा। फीस जमा करने युवक के लापता होने से विचलित परिजनों द्वारा की गईं शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चौकी प्रभारी को अग्रेतर कार्यवाई के लिए निर्देशित कर दिया है।

ज्ञात हो की बुधवार 27 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कोतवाली नगर अंतर्गत ग्राम बूढादेवर के गरीबीपुरवा निवासी रामधन शुक्ल का पुत्र 24 वर्षीय प्रवीण शुक्ल घर से विद्यालय की फीस जमा करने को कहकर निकला था लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आया।

24 घंटे से अधिक प्रतीक्षा करने और परिजनों, मित्रों से जानकारी करने के बाद भी ज़ब प्रवीण का कहीं कोई अता पता नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस की शरण ली, कोतवाली नगर पुलिस ने मामले को जी डी में दर्ज करते हुए के आर एस महाविद्यालय भटवलिया में अध्यनरत छात्र प्रवीण की खोजबीन के लिए चौकी प्रभारी सोनी गुमटी को निर्देशित कर दिया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: