लखनऊ। असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च, अलीगंज में क्रिसमस के पावन अवसर पर क्रिसमस कैंटाटा एवं कैंडल लाइट सर्विस का भावपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, संगीत और आध्यात्मिक संदेश का सुंदर संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक मंडली (क्वायर) के भव्य प्रवेश से हुई। हाथों में जलती मोमबत्तियां लिए क्वायर ने ‘जॉय टू द लाइट’ भजन गाते हुए वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी गायक मंडली अत्यंत आकर्षक और मनोहारी लग रही थी।
क्वायर द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर गीतों में मसीहा, ज़मीन ओ आसमां, मसीह आया, घर मरियम दे, बेथलहम में शामिल रहे, जिन्हें श्रोताओं ने भाव-विभोर होकर सराहा।

मीनाक्षी के कुशल मार्गदर्शन में चर्च के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नेटिविटी (क्रिसमस ड्रामा) ने प्रभु यीशु के जन्म की कथा को जीवंत कर दिया और दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की।
गायक मंडली का निर्देशन ब्रोहित, ओस्विन, रोहित और अर्पण ने किया।
कार्यक्रम के अतिथि वक्ता पादरी विपिन मैसी रहे, जिन्होंने अपने संदेश में कहा कि “यीशु का जन्म प्रेम, शांति और उद्धार का संदेश लेकर आया है, जो सभी के लिए है।”
कार्यक्रम के समापन पर पादरी डॉ. मॉरिस कुमार ने मंडली को आशीर्वाद प्रदान किया। पूरा वातावरण प्रेम, शांति और आनंद के संदेश से आलोकित हो उठा।

You must be logged in to post a comment.