06 मई की शाम तक रहेगी शराब बन्दी, डीएम ने जारी किए आदेश
गोण्डा ! लोकसभा चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की सभी देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों तथा अन्य सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानों की बन्दी के आदेश जारी किए है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 04 मई की शाम 06 बजे से लेकर मतदान की तारीख 06 मई की शाम 06 बजे तक जिले की सभी प्रकार शराब व मादक पदार्थो की दुकानें बन्द रहेगीं। उन्होने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन न करने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।