उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

चित्रांश कल्याण समिति का वार्षिकोत्सव, महापौर गोरखपुर ने निभाया मुख्य आतिथ्य

Written by Vaarta Desk

देश, समाज व शिक्षा के उत्थान मे कायस्थों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका – डाक्टर मंगलेश

गोंडा। टाउन हॉल गांधी पार्क प्रेक्षा गृह में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी मना समिति का वार्षिक उत्सव जिसके मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि नेहा वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बस्ती, सतव्रत लाल श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष चित्रगुप्त मंदिर गोरखपुर, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव हिंद मेडिकल कॉलेज लखनऊ, उज्मा राशिद अध्यक्ष न0पा0परि0 गोण्डा रही।

संरक्षक प्रेम शंकर,ओ0पी0 व अध्यक्ष दिलीप ,महामंत्री सुशील श्री0,के0के0,व विवेक मणि श्रीवास्तव की अगुवाई में भगवान चित्रगुप्त तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम की शुरुआत तत्पश्चात स्तुति आरती की गई । मुख्य अतिथि का स्वागत प्रेम शंकर व वरिष्ठ संरक्षक विनोद श्रीवास्तव ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि नेहा वर्मा का स्वागत श्रीमती सीमा बा श्रीमती प्रतिमा ने किया जबकि अन्य विशिष्ट अतियाों का सम्मान कार्यकारिणी द्वारा किया गया।

सभी अतिथियों ने प्रबोध पत्रिका _2025 संस्करण का किया विमोचन ,उक्त कार्यक्रम में जनपद के कई डॉक्टरों मे डीके राव, डॉक्टर अतुल सिंह, डा0 शरद श्रीवास्तव, डॉ0 बीपी मौर्य, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव को भी किया गया सम्मानित साथ ही मेधावी हर्ष श्री0, अंशिका, गर्वित, आदित्य, राध्वी,रवि श्रीवास्तव व मुस्कान श्रीवास्तव पुत्री डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव जिसने डाक्टर बनकर कायस्थों का किया नाम रोशन कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना वाणी श्रीवास्तव, स्वागत गीत आयुशा ने अपनी प्रस्तुति कर शमा बांध दिया।

तत्पश्चात समृद्धि, रुद्र,दिव्या, प्रिंसी ,अपूर्वा, अलंगकृता, आश्वी, रिद्धिमा ने पेश की अपनी प्रस्तुति इसी क्रम में समिति ने जनपद के कई समाजसेवियों को भी किया सम्मानित मंथन कल्चरल सोसायटी के डायरेक्टर दीपक श्रीवास्तव, समाजसेवी मुकेश धनकनी, समाजसेवी यशपाल सिंह सलूजा, समाजसेवी अविनाश सिंह, वअनिल भदौरिया को किया सम्मानित समिति ने कई पत्रकारों को भी निष्पक्ष लेखनी के लिए स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित जिस समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सिन्हा,अवधेश कुमार, संतोष कुमार, संजय, सुदीप कुमार, राजकुमार, सुशील उर्फ़ पंकज, प्रदीप कुमार ,संतोष कुमार, अरविंद सहाय ,विनय उर्फ लाल्ला, जितेंद्र, आनंद खरगूपुर, सौरभ, मनीष सिंह, अजय (कांग्रेस),प्रवीण कुमार, पंकज सुवस्तु समेत सैकड़ो की संख्या में दूर-दूर से आए महिला पुरुष चित्रांश बंधु उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के मीडिया प्रभारी /प्रवक्ता अतुल श्रीवास्तव ने किया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: