अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

स्मैक के नशे में डूबता खरगुपुर बाजार, वीडियो वायरल

खरगुपुर (गोण्डा)। स्मैक की खुली पुड़िया सामने रखे और किसी के बुरी तरह बीमार होने से घबराये स्मैक विक्रेता के वायरल हो रहे वीडियो ने बाजार ही नहीं पूरे जिले में हलचल मचा दिया है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए किये जा रहे संपर्क पर थानाध्यक्ष खरगुपुर काल रिसीव नहीं कर रहे।

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे स्मैक विक्रेता बताया जा रहा व्यक्ति घबराया हुआ किसी से बात करते हुए कह रहा है की उसका चेहरा बुरी तरह ख़राब हो गया है साथ ही ये भी कह रहा है की किसे दे किसे न दे, उसकी बाते और बात करने का ढंग सूत्रों से मिली जानकारी की एक तरह से पुष्टि कर रहा है की वह नशीली पदार्थो की बिक्री करता है।

हालांकि सूत्र इस बात की पुष्टि कर रहे हैं की वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति स्मैक सहित अन्य कई नशीली पदार्थो की बिक्री कर रहा है और ये धंधा ऑटो पार्ट्स के व्यवसाय के आड में कर रहा है। सूत्रों की माने तो इस व्यक्ति ने आपने नशे के कारोबार का अड्डा पृथ्वीनाथ मंदिर चौराहे के पास बना रखा है।

सूत्रों से मिली इस गंभीर जानकारी और वायरल वीडियो की सच्चाई से अवगत होने के लिए ज़ब थानाध्यक्ष खरगुपुर के सी यू जी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन पूरी घंटी बजने के बाद भी रिसीव नहीं हुआ जो इस बात को प्रमाणित करता है की थानाध्यक्ष आपने क्षेत्र की गतिविधियो, जनता की समस्याओं और अपराधों पर लगाम लगाने के प्रति कितने प्रतिबद्ध होंगे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: