जहाँ थे हिन्दू 78% आज बचे मात्र 9%

बांग्लादेश। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद बदले हालात में शुरू हुए हिन्दुओं के उत्पीड़न अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे, शुरू में छिटपुट हमलों ने अब आगजनी और हत्या का रूप अख्तियार कर लिया है और लगातार जारी इन घटनाओं में अबतक चार लोगो की हत्या की जा चुकी है, ताज़ा मामले ने हिन्दू युवक खोकन दास को आग में झोंका गया है।

ताज़ा मामला बांग्लादेश के शरीयतपुर स्थित तिलोई का है जहाँ जिहादियों की भीड़ ने हिन्दू युवक खोकन दास को आग के हवाले कर दिया, ज्ञात हो की हिन्दुओं की निर्मम हत्या का सिलसिला दलित युवक दीपचंद्र दास से शुरू हुआ जिसे पहले तो भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला और फिर उसे पेड़ से लटका कर जला दिया गया।

कट्टरपंथी जिहादियों का अगला निशाना अमृत मण्डल बना जिसकी भी हत्या कर दी गईं इसी क्रम में जारी हिंसा का शिकार बना खोकन दास जिसे आज भीड़ ने आग में झोंक दिया है हालांकि इस हमले में अबतक खोकन दास की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

ज्ञात हो की जिस जिले में खोकन दास पर हमला हुआ है वहां कभी हिन्दुओं की आबादी 78 प्रतिशत थी जो अब घटकर मात्र 9 प्रतिशत रह गईं है जो बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति को बताने के लिए काफ़ी है। यहाँ ये भी बताना जरुरी है की ये कुछ मामले हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की वजह से सामने आ रही हैं नहीं तो अपूष्ट ख़बरों पर यकीन किया जाये तो ये संख्या सैकड़ो में हो सकती है जिन्हे किसी न किसी कारण से मौत के हवाले किया गया है।


You must be logged in to post a comment.