अज़ब ग़ज़ब अपराध मध्य प्रदेश

पत्नी ने नहीं बनाई चाय तो रेत दिया गला, पति पत्नी के मनमुटाव का ऐसे हुआ अंत

फरार पति की पुलिस ने खेत में दबोचा, घर जवाई होने पर पत्नी देती थी ताना 

नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)। हालात से समझौता न कर समस्याओं के लिए किसी को ताना देना और बार बार अपराधबोध से ग्रसित करना हॅसते खेलते परिवार के लिए कितना घातक हो सकता है इसका प्रमाण देखना हो तो जिले की इस घटना पर दृष्टिपात करना होगा जिसमे घटी घटना का कारण तो कुछ और था लेकिन बहाना चाय का न बनाना बन गया।

जी हाँ पहली दृष्टि में तो घटना का कारण पत्नी द्वारा पति को चाय बनाकर देने से मना करना दिखाई दे रहा है लेकिन मामले की गहराई में जाने पर जो पता चला वो कुछ और ही निकला, बताते चले की जिले के बजरंग वार्ड में मनोज और लता सोनी का परिवार रहता है जिनका पुत्र अहमदाबाद में रहकर वहाँ नौकरी करता है, मिली जानकारी के अनुसार लता और मनोज की शादी के बाद से ही मनोज लता के घर पर घर जमाई बनकर रहता है और किन्ही समस्याओं के चलते बेरोजगार है जिसके चलते अक्सर पति पत्नी में तनाव बना रहता था।

बताया तो ये भी जाता है की लता अक्सर मनोज को इन बातो के लिए ताने भी देती थी जिसे विवश मनोज चुपचाप सुन लेता था, मामला तो उस दिन बिगड़ा ज़ब मनोज ने लता से चाय मांगी लेकिन उसे नहीं मिली, चाय की मांग की अनदेखी से आहत मनोज का पुरुषत्व उस रात जाग गया और उसने बेधड़क सो रही लता का गला चाकू से रेत दिया।

घटना के बाद मनोज घर से फरार हो गया लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरार मनोज की तलाश करनी शुरू कर दी और ये तलाश कुछ समय बाद उस समय पूरी हो गईं ज़ब घटना से कुछ ही दूरी पर खेत में छिपे मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: