मर नहीं गईं तबतक 4 वर्ष की बच्ची को पीटता रहा दरिंदा पिता
पुलिस ने लिया गिरफ्त में
फरीदाबाद (हरियाणा)। कोई पिता इतना भी दूर्दान्त हो सकता है की महज़ गिनती न लिख पाने के चलते अपनी ही मासूम बेटी की पीट पीट कर हत्या कर दे, इसका शायद ही किसी ने अबतक अनुमान लगाया होगा, लेकिन ये अनुमान पिछले दिनों वास्तविकता में बदल गया ज़ब माँ की शिकायत पर पुलिस गिरफ्त में आएं दरिंदे पिता ने पुलिस के सामने सच्चाई ऊगली।
बेहद हैरान करने वाली ये घटना फरीदाबाद के सेक्टर ५८ में रहने वाले उस दंपत्ति के घर की है जिसमे ४ वर्षीय मासूम आपने पिता कृष्ण जायसवाल और माँ के साथ रहती थी, जानकारी के अनुसार परिवार मूलतः उत्तरप्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला था जो फरीदाबाद की निजी कंपनी में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार पिता कृष्ण घर पर रहकर बच्ची और घर की देखभाल और पत्नी निजी कंपनी में कार्य करती थी। विगत २१ जनवरी को ये अचंभित करने वाली घटना उस समय घटी ज़ब कृष्ण अपनी बेटी को पढ़ा रहा था, कृष्ण के अनुसार उसने बिटिया को ५० तक की गिनती लिखने को कहा लेकिन बच्ची गिनती नहीं लिख पाई जिससे उसे बहुत गुस्सा आया और उसने अपनी मासूम बेटी की पिटाई करनी शुरू कर दी।
गुस्से में अंधे ही चुके कृष्ण ने बेटी की पिटाई तबतक जारी रखी जबतक वह बेदम होकर जमीन पर न गिर गईं। शाम को घर पहुंची पत्नी को ज़ब बिटिया जमीन पर बेसुध पड़ी मिली और विछिप्त अवस्था में कृष्ण मिला तो उसे शंका हुई और उसने पुलिस को सूचित किया जिसपर पहुंची पुलिस ने बिटिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया।
