वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जाँच के आदेश
मुरादाबाद। सामाजिक समरसता और कथित भाईचारे को छिन्न भिन्न कर देने वाले एक वीडियो ने जिले में सनसनी फैला रखी है, वायरल वीडियो में कुछ लड़कियां एक अन्य लड़की को जबरन बुर्का पहनाते हुए दिखाई दे रही हैं, लड़कियों को क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग सेंटर का छात्र बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो जिले के साहूकुंज क्षेत्र का है जिसमे कई कोचिंग सेंटर चलते हैं, स्थानीय लोगो द्वारा इन कोचिंग सेंटरों के क्रियाकलापों पर सवाल उठाया गया है, लोगो ने प्रशासन से मांग की है की क्षेत्र में संचालित सेंटर और उनमे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की गतिविधियां क्षेत्र में अशोभनीय माहौल पैदा कर रहे हैं इसलिए इन्हे तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
वीडियो में जिस लड़की को बुर्का पहनाने का प्रयास किया गया है उसके भाई देवेश चौधरी ने प्रशासन से शिकायत की है की उनकी बहन को पांच मुस्लिम लड़कियों द्वारा जबरन बुर्का पहनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया है, आरोपी सभी लड़कियां एक कोचिंग सेंटर की छात्रा हैं और इस साजिश में छात्राओं के साथ कोचिंग सेंटर की भी संलिप्तता है, देवेश ने आरोपी लड़कियों सहित कोचिंग सेंटर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किये जाने की मांग की है।
शिकायत पर एस डी एम ने पुलिस को पूरे मामले की जाँच कर रिपोर्ट मांगी है।
