उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

जनसंख्या नियंत्रण पर शीघ्र बने क़ानून, बस्ती से लखनऊ निकलेगी पद यात्रा

बस्ती। देश में हो रहे जनसंख्या विस्फोट को लेकर लोगो में आक्रोश अब सर उठाने लगा है जिसपर नियंत्रण को लेकर कठोर क़ानून बनाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है, मांग को लेकर जिले से प्रदेश मुख्यालय तक एक विशाल पद यात्रा रविवार निकालने वाली है, पद यात्रा की अनुमति के लिए प्रशासन की पत्र भी सौंप दिया गया है।

जिले के प्रमुख समाजसेवी दिग्विजय सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया की देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है जिसपर केंद्र की अबतक की सरकारों ने खामोशी ओढ़ रखी है, इस पर नियंत्रण के लिए जल्द ही प्रभावी और कठोर क़ानून बनाये जाने की तीव्र आवश्यकता है। उन्होंने बताया की अपनी इस मांग को लेकर रविवार को एक विशाल पदयात्रा जिले से निकाली जाएगी जो लखनऊ तक जाएगी और राज्यपाल उत्तरप्रदेश को मांग से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा।

उन्होंने बताया की इस पदयात्रा के लिए ज़िला प्रशासन से अनुमति के लिए पत्र सौंप दिया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: