गोण्डा। ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी से नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को हुई सश्रम आजीवन कारावास व रूपये 60,000 – 60,000 के अर्थदण्ड की सजा मिली।
ज्ञात हो की विगत 20 अगस्त 2022 को थाना नवाबगंज क्षेत्रांतर्गत निवासी वादिनी द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी दुर्गेश व राम आसरे द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार किया गया है । वादिनी की लिखित तहरीर पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी दुर्गेश व राम आसरे को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थाना स्थानीय पर तत्कालीन विवेचक क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र दिनांक 02.12.2023 को न्यायालय में प्रेषित किया गया।
जिस के फलस्वरूप अपर सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 (पॉक्सो एक्ट) निर्भय प्रकाश द्वारा अभियुक्त दुर्गेश व राम आसरे को दोषसिद्ध करते हुए सश्रम अजीवन कारावास व रु0 60,000-60,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
