प्रशासन सहित परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर व्यक्त किया दुख
क्षेत्र की जनता पर छोड़ा गलत और सही का निर्णय
करनेलगंज (गोण्डा)। आम परिवारों में जिस तरह पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति को लेकर भाइयों में विवाद उत्पन्न हो जाता है कुछ इसी तरह का विवाद जिले के विख्यात राज परिवार में भी सामने आया है, कुंवर अजय प्रताप सिंह जिन्हे प्रदेश के लोग लल्ला भईया के नाम से जानते थे उनके एक पुत्र ने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा सार्वजनिक करते हुए कहा है की उन्हें पिता को श्रद्धांजलि देने तथा आपने घर में भी आने से रोका गया है।
अब से कुछ घंटे पहले करनेलगंज राजपारिवार और बरगदी कोट के वारिस लल्ला भईया के छोटे पुत्र कुंवर कमलेन मोहन ने सोशल मीडिया पर विवाद को लेकर एक पोस्ट किया है जिसने मात्र करनेलगंज ही नहीं पूरे जनपद में चर्चाओं का दौर पैदा कर दिया है।
कुंवर कमलेन मोहन ने आपने भाई सहित पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की मुझे आपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने से रोका गया यही नहीं उन्हें उनके घर बरगदी कोट भी जाने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने रास्ते में रोका और कहा आप वापस लखनऊ चले जाएँ।
उन्होंने अपने भाइयों कुंवर शारदेन मोहन और व्यंक्टेस मोहन पर भी३ आरोप लगाते हुए कहा है की उन लोगो का कहना है की वे मुझे जानते ही नहीं, अंत में उन्होंने करनेलगंज की जनता से ये कहते हुए अपील की है की क्षेत्र की जनता पर वे सही गलत का निर्णय छोड़ते हैं।
