गोण्डा ! रायबरेली में कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव व विधायिका अदिति सिंह पर हुए जानलेवा हमले की अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद निंदा करता है, और सम्पूर्ण मामले की उच्चस्त्रीय जाँच कराकर दोषियों पर अबिलम्ब विधिक कार्यवाही की मांग करता है।
परिषद के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने कहा कि विधायिका अदिति सिंह की बढ़ती लोकप्रियता व सच्ची जनसेवा से विरोधियो में बौखलाहट है,इसी वजह से विरोधी पार्टी के लोगो ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बछरावां टोल के पास हमला किया जिसमे उनकी गाड़ी पलट गई और पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई।जिसमे अदिति सिंह घायल हो गई। श्री सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये हमला कानून व्यवस्था को भी लज्जित करती है,और इससे समाज की मानवता शर्मसार हुई है उन्होंने इसे लोकतन्त्र की हत्या बताते हुये पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की। चेतावनी भरे लहजे मे उन्होंने कहा कि यदि मामले की जाँच कराकर् दोषियो पर कार्यवही नही हुई तो परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
You must be logged in to post a comment.