उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

गोण्डा में मिली लावारिस महिला पहुंची अपने घर अमेठी

लावारिस हालत में मिली महिला को महिला हेल्प लाइन ने परिजनों से मिलाया
 
महिला के घर का पता लगाकर किया परिजनों के सुपुर्द
गोंडा ! लावारिस हालत में अपने बच्चों के साथ मिली महिला को 181-महिला हेल्पलाइन टीम द्वारा उनके परिजनों का पता लगाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
डायल 100 पुलिस को लावारिस हालात में एक महिला अपने एक बेटे व बेटी के साथ मिली। यूपी 100 के पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को 181-महिला हेल्पलाइन टीम को सौंप दिया गया। टीम की सुगमकर्ता स्वाती पाण्डेय व मोहिनी शुक्ला द्वारा महिला को अपने पर्यवेक्षण में लेकर उससे पूछताछ की, जिस पर महिला ने अपना नाम अनीता वर्मा पत्नी जगदीश वर्मा, निवासी जिला-अमेठी बताया। सुगमकर्ताओं द्वारा महिला के पते को ट्रैस किया गया तथा उसके पति से दूरभाष पर बात भी की गयी, जिस पर उनके पति द्वारा इसकी पुष्टि की गयी। सुगमकर्ताओं द्वारा महिला को रात भर अपने पर्यवेक्षण में रखकर सुबह रेस्क्यू करते हुए महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द करा दिया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि 181-महिला हेल्पलाइन टीम गोण्डा द्वारा बार्डर टू बार्डर रेस्क्यू कर फैजाबाद टीम से सामंजस्य बनाकर जनपद अमेठी की 181 टीम को सौंपकर महिला को उसके घर पहुंचाया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: