लखनऊ । आर.सी. मीना, गार्ड एवं देवी लाल मीना सहायक लोको पायलट, मुख्यालय, लखनऊ जंक्षन द्वारा विगत 9 अप्रैल को गाड़ी सं0 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बभनान-गौर-डाउन लाइन किमी, 595/5 पर रात्रि में लगभग 19.52 बजे मृत जानवर (नीलगाय) आ जाने के कारण सीआरओ की घटना हो गयी। गार्ड एवं एएलपी ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए 20.15 बजे ट्रैक क्लियर करा दिया।
इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में ही उसी दिन गाड़ी सं0 डीएन डीबीजी/70571 के लोको पायलट एवं गार्ड ने जगतबेला में मेमो दिया कि सहजवां-जगतबेला पर डाउन लाइन के बीच पुल सं0 184 पर दो डेड बाॅडी पड़ी थी। तुरन्त इंजीनियरिंग विभाग के सी.सी.इंजी0/पीवे राजकुमार महतो एवं राम बिलास, टैªक मेन्टेनर-।।, अखिलेष कुमार टैªक मेन्टेनर-।। तथा विष्णु शर्मा ट्राली मैन ने रात को साइड पर पहुचें जो कि बहुत ही कठिन कार्य था । इन कर्मचारियों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए टैªक को क्लियर कराया ।
इनके इस प्रषंसनीय कार्यो के लिए आज मंडल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक द्वारा आर.सी. मीना, गार्ड एवं देवी लाल मीना सहायक लोको पायलट एवं सी.सी.इंजी0/पीवे राजकुमार महतो एवं राम बिलास, टैªक मेन्टेनर-।।, अखिलेष कुमार टैªक मेन्टेनर-।। तथा विष्णु शर्मा ट्राली मैन को “ Employee of the Month” अवार्ड से सम्मानित करते हुए रु.1000/- की धनराषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय आर.के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 वीणा कुमारी वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।