लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बहराइच स्टेषन पर सैयद सालार मसऊद गाज़ी की दरगाह पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने की दिषा में पूर्वोत्तर रेलवे प्रषासन द्वारा गोण्डा-बहराइच-गोण्डा के मध्य 23 मई से 22 जून तक प्रतिदिन एक जोड़ी मेला स्पेषल ट्रेन चलाई जाएगी । उक्त टेªन का आगमन एवं प्रस्थान समय निम्न समयानुसार किया जायेगा।
गोण्डा-बहराइच-गोण्डा मेला स्पेषल ट्रेन (एक जोड़ी)
75023 गोण्डा-बहराइच स्टेषन 75024 बहराइच-गोण्डा
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 23ः30 गोण्डा 04ः30 —
01ः30 — बहराइच — 02ः30