अंतर्राष्ट्रीय राजनीति लाइफस्टाइल

विश्व नेताओं ने दी मोदी को बधाई, भारतवंशियों ने जमकर मनाया जश्न

Written by Vaarta Desk
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कई प्रमुख देशों के सर्वोच्च नेताओं ने प्रधानमंत्री की प्रचंड जीत पर टेलीग्राफ से संदेश भेजे।
भारत और चीन के संबंधों की मजबूती बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर चीन और भारत के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहता हूं। – शी जिनपिंग, राष्ट्रपति, चीन
‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आप दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत करेंगे और सर्वांगीण विकास विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को दृढ करेंगे’। – व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति, रूस
‘इतनी विशाल जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। भारतीयों ने आपके नेतृत्व को दोबारा भरोसा जताया है।’- मैत्रीपाला सिरिसेना, राष्ट्रपति, श्रीलंका
पीएम मोदी को उनके नेतृत्व में चुनाव जीतने के लिए बधाई। हम भारतीयों के लिए शांति, सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। – शेख हसीना, प्रधानमंत्री, बांग्लादेश
शानदार जीत पर मोदी को बधाई। हम मिलकर अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए तत्पर हैं। – न्गुयेन जुआन फुक , प्रधानमंत्री, वियतनाम
जापान के प्रधानमंत्री ने किया फोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शानदार जीत के लिए बधाई दी।
टि्वटर पर मिली बधाई —
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 में बड़ी चीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उनकी आगे की सफलता की कामना करता हूं। साथ ही उनके साथ नजदीकी से काम करने की उम्मीद रखता हूं।
– केपी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री, नेपाल
भारत के लोगों की ओर से मजबूत जनादेश मिलने पर नरेंद्र मोदी को बधाई। अफगानिस्तान की सरकार और नागरिक उम्मीद करते हैं कि हम दोनों लोकतंत्रों के बची सहयोग का विस्तार होगा ताकि दक्षिण एशिया के सभी क्षेत्रों में सहयोग, शांति और समृद्धि लायी जा सके।
– इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, मालद्वीप
मैं भूटान की जनता की ओर से नरेंद्र मोदी और उनकी टीम को इस बड़ी जीत पर बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हम और नजदीक से मिलकर काम करेंगे। कामना करता हूं कि भारत आपके नेतृत्व में और ऊंचाइयां छुए।
– लोतेय त्शेरिंग, प्रधानमंत्री, भूटान
नरेंद्र मोदी को चमत्कारिक जीत पर बधाई। हम आपके साथ नजदीकी से काम करने की उम्मीद करते हैं।

 

विदेश में भारतवंशियों ने मनाया जश्न
भारत के बाहर रह रहे भारतीय और भारतवंशियों ने भी मोदी की शानदार जीत पर जश्न मनाया। अमेरिका में कई जगह, ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ, यूएई के शहर दुबई के अलावा कनाडा, ब्रिटेन व अन्य देशों में भारतीयों ने जश्न मनाया। भारतवंशी भी इस जीत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। अपनी विदेश यात्राओं के दौरान मोदी भारतवंशियों से विशेषतौर पर मिलते हैं इसलिए भारतवंशियों का उनके प्रति विशेष उत्साह देखा गया है। भारतवंशियों ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी का नया कार्यकाल भारत को और ऊचाइयों पर पहुंचाएगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: