गोंडा ! शनिवार को कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा, कांस्टेब सुग्रीव व जीआरपी गोंडा द्वारा दो व्यक्तियों मुनीर अहमद खां पुत्र मुशीर अहमद खां 27 वर्ष निवासी बसंत सराय के पीछे घंटाघर थाना राजघाट जिला गोरखपुर तथा बबलू पुत्र लियाकत 42 वर्ष निवासी तोपखाना थाना नानपारा बहराइच को प्लेटफॉर्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर ट्रेन में यात्री सामानों की चोरी के 8 अदद एंड्राइड मोबाइल विभिन्न कंपनियों के साथ बरामद कर हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट गोंडा पर मुकदमा अपराध संख्या 1110/19 u/s 147 रेलवे एक्ट एवं जीआरपी में मुकदमा अपराध संख्या 64/19 अंतर्गत धारा 401,411 पंजीकृत किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर सभी को जेल भिजवाया गया !
You may also like
अध्यक्ष बने दिलीप तो...
जनपद की प्रथम मैराथन...
मार्च, प्रदर्शन और...
परशुराम सेवा समिति...
माँ हुई प्रेमी संग...
तो भाजपा सरकार है...
About the author
राजेंद्र सिंह
राजेंद्र सिंह (सम्पादक)