आगरा/ मथुरा ! प्रदेश सरकार ने आगरा मंडल में लगाया टेंपू के परमिट पर बैन l मथुरा में बढ़ती हुई टेंपो की संख्या के कारण 2017 में मथुरा महानगर का सिटी परमिट को बंद कर दिया था बंद करने के साथ जो टेंपो सिटी में चलेंगे उनका रंग पीला और ग्रामीण अंचल में उनका रंग लाल कर दिया था l जिससे टेंपो को पहचाना जा सके l
सरकार के इस निर्णय से शहर में बढ़ने बाली टेंपो की संख्या में कमी आई l जाम से लोगों को महानगर में निजात मिली l इसी सफलता के कारण टेंपो से मथुरा जिले में जगह जगह लगने वाले जाम की समस्या में कमी ला सकेगी l क्योंकि जिले में टेंपो की संख्या जरूरत से ज्यादा होने के कारण आए दिन हादसे और जाम की समस्या पूरे जनपद में जाम की समस्या बनी रहती है l अब सरकार ने जिले के ग्रामीण अंचलों में चलने वाले के टेंपो के परमिट पर लगाम लगा दी है जिससे मथुरा जनपद में टेंपो की संख्या को कम किया जा सके क्योंकि टेंपो सड़क हादसे का सबब बन रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं l अब मथुरा जनपद में पूर्ण रूप से टेंपो को पाबंद किया गया है अब ना ही मथुरा में सवारी वाले टेंपो बिकेंगे जिस वाहन का परमिट नहीं होता है वह गैरकानूनी रूप से माना जाता है हादसे के समय वाहन का मालिक खुद जिम्मेदार होता है हादसे के समय उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है l उसे रोड की परमिशन नहीं मिलती है l मथुरा में टेंपो थ्री प्लस वन सवारियों में पास है परिवहन विभाग से पास है यह अलग बात है कि टैंपू में 15 से 20 लोग बिठाए जाते हैं इस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं l
सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने स्वागत किया है क्योंकि यह हमारी पुरानी मांग थी फैसला अब आया है जिससे बढ़ती हुई टेंपो की संख्या के कारण जाम के साथ सड़क हादसे हो रहे हैं इसलिए सरकार के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं जिससे जनपद में ई-रिक्शा की बिक्री में वृद्धि होगी जो जो समाज के लिए बेहतर होगी क्योंकि हमारा वातावरण पोलूशन फ्री रहेगा जो अच्छी बात है