महानिदेशक के आदेश पर आरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन थ्रस्ट
गोण्डा ! गर्मी के मध्य नजर जहां एक तरफ रेल यात्रियों को पानी की कमी की तकलीफ उठानी पड़ती है उधर दूसरी ओर अनऑथराइज्ड वेंडर अधोमानक पानी को रेल यात्रियों को बेचकर पैसे कमाते हैं इसी के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार द्वारा संपूर्ण भारतीय रेलवे में दो दिवसीय अभियान ऑपरेशन थ्रस्ट चलाया गया जिसमें उनके द्वारा अनऑथराइज्ड वेंडर एवं अधोमानक पानी बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा एवं विपिन कुमार सक्सेना सहायक सुरक्षा आयुक्त गोंडा के दिशा निर्देशन पर सोमवार और मंगलवार को 8 अवैध वेंडरों को कुल 300 बोतल अधोमानक पानी के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गई !
आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगी