गोण्डा। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सी0एस0आई0आर0) नेट/जेआरएफ की जून 2019 में आयोजित परीक्षा में जिले के पुरेसबसुख, धानेपुर निवासी अविरल मिश्र को 28वीं रैंक प्राप्त हुई है।
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अविरल ने इंटर की परीक्षा स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज गोण्डा से उत्तीर्ण किया और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से परास्नातक किया। उसके बाद टी0सी0एस0 पुणे व अमेरिकन एक्सप्रेस में सीनियर बिजनेस एनॉलिस्ट के पद के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। फरवरी 2019 में नौकरी छोड़कर पहली बार अविरल सी0एस0आई0आर0 द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुआ और उसको 29वीं रैंक प्राप्त हुई। अविरल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को देते हुए बड़ों का आशीर्वाद बताया है।
अविरल की सफलता पर पिता सरल कुमार मिश्र, माता उर्मिला मिश्रा, भाई प्रवीण व परिवारीजनों तथा शुभचिन्तकों ने उसे बधाई देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।