लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ’स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा’ के अन्र्तगत आज मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, मैलानी, बादशाहनगर, ऐशबाग ज0 नानपारा आदि स्टेशनों पर गहन सफाई हेतु ‘स्वच्छ परिसर दिवस’, के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसके अन्र्तगत मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक के नेतृत्व में मण्डल के उक्त स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता हेतु रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों श्रमदान किया ।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों में विशेष सफाई अभियान सम्बन्धी रंगीन फ्ल्ैाक्स बैनर, तथा रंगीन पोस्टर भी लगाए गये है। जिससे साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जाएगा। इस अभियान के दौरान स्टेशनों पर विशेष रूप से स्वच्छता जागरूकता संबंधी जिंगल्स का प्रसारण किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.