गोंडा। जिले के अयोध्या मार्ग पर स्थित राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी स्मारक इण्टर कालेज डुमरियाडीह में जनपदीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने सम्बोधन में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कालेजों की 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश सिंह और प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर एवं फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ केजिलाध्यक्ष और महाराजा देवी बख्श सिंह इण्टर कालेज बेलसर के प्रधानाचार्य अजीत सिंह तथा विभिन्न कालेजों के व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।