उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लें अधिकारी-डीएम
आंवटित भूखण्ड खाली न करने वाले आवंटियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
गोण्डा ! उद्यमियों को सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं हर हाल में दी जाएं तथा रोजगार या उद्यम सथापित करने के इच्छुक लोगों को बैंकों द्वारा अकारण न दौड़ाया जाय। विभागीय अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उनका समयबद्ध निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योगबन्धु एवं व्यापारबन्धु की बैठक में दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योगबन्धु की बैठक में उपायुक्त उद्योग को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे उद्योगों की स्थापना के लिए आंवटित भूखण्डों पर उद्योग न स्थापित करने वाले आंवटियों से तत्काल भूखण्ड खाली कराएं तथा खाली न करने वाले आवंटी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने तहसील करनैलगंज अन्तर्गत भूखण्ड संख्या 24,25,34,35 व 36 को निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। भूखण्ड सख्ंया 23 व 37 के आवंटी द्वारा भूखण्ड खाली न किए जाने की दशा में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ज्यादातर बैंक प्रबन्धक रोजगार हेतु चयनित लाभार्थियों के उद्यम ऋण स्वीकृत नहीं कर रहे हैं अथवा उन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे इस सम्बन्ध बैंक प्रबन्धकों की अलग से बैठक कराएं तथा चेतावनी के बावजूद सुधार न करने वाले बैंक प्रबन्धकों को जेल भी भेजने की भी कार्यवाही की जाएगी। उद्यमियों की विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए हैं कि रोस्टर बनाकर शहरी क्षेत्रों में कैम्प लगवाएं तथा उद्यमियों की विद्युत समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने ओडीओपी, एमएसएमई के वार्षिक क्रेडिट प्लान के ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप योजना, जैम पोर्टल, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, क्रेडिट गारन्टी निधि, अनुसूचित जाति/जनजाति प्लान, पिछड़ावर्ग हेतु प्रशिक्षण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य योजना की भी समीक्षा की।
बैठक में सीडीओ आशीष कुमार,उपायुक्त उद्योग अश्वनि कुमार, एलडीएम दशरथी बेहरा, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर रियाज अहमद, पीडी सेवाराम चैधरी, प्रोेबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, डिप्टी आरएमओ लाल बहादुर गुप्ता, उद्यमी दीपक अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल, भूपेन्द्र आर्य सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।