सीज किए जाएंगें अधोमानक वाहन, मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
आयुक्त ने मण्डल में चिन्हंाकित ब्लैक स्पाटों की सूची व उन पर कराए कार्यों की फोटोग्राफ उपल्बध कराने के दिए निर्देश
देवीपाटनमण्डल (गोण्डा) शुक्रवार को देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल में चिन्हांकित ब्लैक स्पाट््स पर विभाग द्वारा अब तक क्या कार्य किया गया है का ब्यौरा फोटोग्राफ्स के साथ उपलब्ध कराएं। इसके साथ विभिन्न रूटों पर वाहन चालन का कार्य करने वाले वाहन चालकों से वार्ता कर उनका फीडबैक लिया जाए कि किस रोड पर और कहंा-कहां पर दुर्घटना की सम्भावाएं सबसे ज्यादा हैं, जिससे समय रहते आवश्यक कार्य कराए जा सकंे और सड़क दुर्धटनाओं में कमी लाई जा सके।
आयुक्त ने बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले के नगर मजिस्ट्रेट से समन्वय बनाकर बिना मानक के चल रहे स्कूली वाहनों सहित अन्य डग्गामार वाहनों को सीज कराएं। एआरटीओ प्रवर्तन गोण्डा द्वारा बताया गया कि गोण्डा में 113 स्कूली वाहन परीक्षण में बिना मानक के पाए गए हैं। इस पर डीआईजी डा0 राकेश सिंह ने अधोमानक वाहनों का विवरण समाचार पत्रों में प्रकाशित कराकर उन्हें जब्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए जिन विद्यालयों के पास स्वयं के वाहन हैं, उनकी परमिट, बीमा, फिटनेस आदि का सत्यापन करा लिया जाए। जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम तथा एआरटीओ संयुक्त रूप से स्कूलों, कालेजों में प्रार्थना के वक्त पर जाएं तथा प्रार्थना के दौरान ही छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में बताएंओर जागरूक करें।
प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा में आरटीओ द्वारा बताया गया कि देवीपाटन मंडल में जनवरी से लेकर अब तक कुल 12148 चालान सीटबेल्ट न लगाने तथा हेल्मेट न पहनने पर किए गए हैं। जबकि जनपद गोण्डा व बहराइच में हिट एण्ड रन के 18-18, श्रावस्ती में 01 तथा बलरामपुर में 02 प्रकरण जांच हेतु लम्बित हैं। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों की जांच जल्द से पूरी करें ताकि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाई जा सके।
बैठक में आरटीओ राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा राकेश सिंह, एआरएम रोडवेज, सभी एआरटीओ तथा मोटर यूनियन के पदाधिकारी तथा बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।