उत्तर प्रदेश खेल गोंडा

नारी ज्ञानस्थली में आयोजित होगी अन्र्तमहाविद्यालयीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा को क्रीड़ा परिषद डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा अन्र्तमहाविद्यालयीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कराने का दायित्व सौंपा गया है।

यह प्रतियोगिता महाविद्यालय में आगामी 4 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध सभी महाविद्यालय की छात्रायें निर्धारित प्रपत्र के साथ प्रतिभाग कर सकती हैं जिसकी सूचना महाविद्यालय को प्रतियोगिता आयोजन के दो दिन पूर्व देना होगा।

प्रतिभागियों के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंक तालिकाआंे की प्रमाणित छायाप्रति परिचय पत्र पात्रता प्रमाण पत्र जांच पत्र महाविद्यालय के प्रवेश की रसीद एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्यता आयोजक महाविद्यालय के पास प्रतिभाग करने वाले महाविद्यालयों को जमा करनी होगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: