बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरेश गोबिन्द मिश्रा व अवनीश दूबे तथा नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा अभियान संचालित कर 300 किलो ग्राम पालीथीन पकड़ा गया जिसमंे 25 हजार का जुर्माना भी किया गया।
अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के नागरिकों से प्लास्टिक व पालीथीन का प्रयोग न करने व उसके स्थान पर कपड़े का झोला या अन्य पर्यावरण सुरक्षित विकल्प का प्रयोग करने का संदेश भी दिया गया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए नगर क्षेत्र में साफ-सफाई करने के लिए अपील की गयी।