गोण्डा/लुधियाना। लुधियाना में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर मेहतन मजदूरी करने वाले युवक की पत्नी और बच्चे का दबंगों द्वारा बहला फुसलाकर अपरहरण कर लिया गया, काफी दिनों तक तलाश करने के बाद भी जब पत्नी का कहीं पता नही चला तो पीडित ने पुलिस की शरण ली लेकिन यहां भी उसके हाथ निराशा ही लगी, अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए पीडित ने एसपी से शिकायत की, हैरानी की बात तो यह है कि मामले का घटना स्थल लुधियाना बता कोतवाली नगर पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है ।
प्रकरण जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के दुरगोडवा निवासी दिलीप कुमार मिश्र का है। पुलिस अधीक्षक को दिये गये अपने शिकायती पत्र ने पीडित दिलीप ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा है कि वह अपनी रोजी रोटी के लिए लुधियाना में मेहनत मजदूरी करता है, विगत 14 अगस्त को वह किसी कार्य हेतु गोण्डा स्थित अपने घर आ गया, उसकी पत्नी और बच्चे लुधियाना में ही रह गये थे, दिलीप ने बताया कि इसी बीच उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि गोण्डा के ही पडोस में रहने वाले राजू कह रहे है कि वह और उनका मित्र भी गोण्डा जा रहे है यदि आपको चलना हो तो हम आपको छोड देगें, स्टेशन पर राजू के साथ सुभाष और मुकेश भी हो गये।
सभी लुधियाना से चले तो परन्तु पत्नी नीतू और बच्चे घर नहीं पहुचें साथ ही नीतू का मोबाइल भी बन्द हो गया जिससे उससे सम्पर्क नही हो पाया, इसी बीच रात्रि में एक अपरिचित नम्बर में से फोन आया जिसे बहन लक्ष्मी ने उठाया तो उधर से आवाज आयी कि ‘‘किससे बात कर रही है ला फोन इधर ला’’ इसके बाद फोन कट गया और उसके बाद वह नम्बर भी स्विच आफ हो गया।
दिलीप ने बताया है कि इसी बीच हमारे बुआ के लडके ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे राजू, मुकेश और सुभाष के कब्जे में है, जिसकी सूचना कोतवाली देहात में दी गयी परन्तु वहां से अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है, आशंका है कि उक्त लोगों ने उसकी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी होगी।
प्रकरण पर जब कोतवाल नगर से दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर मामले में अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी चाही गयी तो उन्होनें चौकाने वाला बयान देते हुए कहा कि प्रकरण की छानबीन की गई है काल डिटेल के अनुसार घटना लुधियाना में ही घटी है पीड़ित को इसकी शिकायत लुधियाना पुलिस से करनी चाहिए ! हालांकि पीड़ित ने अपने पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है की उसकी पत्नी गोंडा बस स्टेशन तक आई है उसके बाद से उसका पता नहीं चला है !