लखनऊ ! पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं. स्टेशन पर 04 अक्टूबर को आयोजित एक समारोह में आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित देश की पहली तेजस एक्सपे्रस का शुभारम्भ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर, सांसद अशोक बाजपेयी, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश आशुतोष टंडन, डा0 महेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश, श्रीमती स्वाती सिंह, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल, आई.आर.सी.टी.सी. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक महेन्द्र प्रताप मल्ल, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक, मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे संजय त्रिपाठी, लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे के सभी शाखा अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में यात्री जनता उपस्थिति थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की पहली कारपोरेट टेªन का शुभारम्भ देश के सबसे बड़े राज्य की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी नई दिल्ली तक हो रहा है। इसके लिए प्रदेश वासियों को बधाई देता हॅू तथा रेलवे परिवार का अभिनन्दन करता हॅू। उन्होने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, इसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के अन्र्तगत देश की पहली तेजस एक्सप्रेस का शुभारम्भ शारदीय नवरात्र के अवसर पर लखनऊ से दिल्ली के बीच किया जा रहा है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से हम देश और दुनिया के सामने पर्यावरण अनुकूल पब्लिक ट्रंासपोर्ट के सिस्टम को कैसे आगे बढा सकते है, यह आज की मांग है। यदि हमने इस मांग के अनुरूप अपने आप कोे तैयार किया, तो इसकी समाज में इसी प्रकार से स्वीकार्यता बढ़ेगी, जैसे किसी अन्य फील्ड में हम सभी को मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के अन्र्तगत कही गयी बात कि हवाई चप्पल पहने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज की यात्रा कर सके यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से ही सम्भव हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल भारत को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं, यह हम सभी को सस्ती और सुरक्षित यात्रा मुहैया कराती है। इस टेªन के माध्यम से यात्री सुबह लखनऊ से दिल्ली जाकर रात तक अपने घर वापस आ सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टेªन की सुविधाएंे उच्च कोटि की है जिससे इस टेªन में सफर करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव होगा। उन्होने इच्छा व्यक्त की आगरा से लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर तक सेमी बुलेट टेªन का संचालन भी इस प्रकार का कोई उपक्रम करें तो इन नगरों के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी, जिससे दैनिक यात्रियों एवं श्रद्धालू को काफी फायदा पहुचेगा। उन्होने कहा कि रेलवे के लिए प्रदेश में अनन्त सम्भावनाऐं है। रेलवे के माध्यम से प्रदेश टूरिज्म् को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिससे रोजगार का सृजन होगा।
अध्यक्ष रेलवे बोर्ड वी.के यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय रेल, यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधा, बेहतर रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, संरक्षा एवं पूर्ण स्वच्छता हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित देश की पहली तेजस एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है तथा इसमें यात्रा के दौरान उत्तम खानपान की सेवायें उपलब्ध हैं। श्री यादव ने कहा कि विगत पाँच वर्षों में भारतीय रेल ने नवीनतम सुविधाओं से युक्त तीव्रगामी वन्देभारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस सहित 180 नई टेªनें उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगरों से चलाई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने बड़ी लाइन पर सभी अनारक्षित समपार समाप्त कर दिये हैं तथा सिर्फ उत्तर प्रदेश में 819 आर.ओ.बी./आर.यू.बी. का निर्माण किया गया। उत्तर प्रदेश में यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु 2019-20 के बजट में 770 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जन्म वर्षगाँठ पर भारतीय रेल ने सभी स्टेशनों एवं टेªनों में साफ-सफाई हेतु तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करने की दिशा में बड़े स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें सभी रेल कर्मचारी एवं उनके परिजन, स्काउट/गाइड के सदस्य, स्कूली बच्चे, एन.जी.ओ. तथा सेलेब्रेटीज ने सम्मिलित होकर इस अभियान को सफल बनाया ।
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि भारतीय रेल देश में नागरिकों के यातायात का एक प्रमुख एवं महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रियों को उच्च कोटि की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये नित्य नये कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज देश की पहली तेजस एक्सप्रेस टेªन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा किया जा रहा है। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी टेªन है, जिसका संचलन रेल मंत्रालय के उपक्रम आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा किया जा रहा है। महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे, यात्रियों की सुख सुविधाओं को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहा है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जन्म वर्षगाँठ के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें यात्रियों, रेल कर्मचारियों, स्कूली बच्चों तथा विभिन्न एन.जी.ओ. द्वारा सभी स्टेशनों तथा टेªनों की सघन साफ-सफाई कराई गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि देश की पहली हमसफर एक्सप्रेस टेªन का उद्घाटन भी गोरखपुर स्टेशन पर मुख्यमंत्री, तत्कालीन सांसद गोरखपुर योगी आदित्य नाथ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। देश की पहली वन्देभारत् टेªन मंडुवाडीह स्टेशन से चलाई जा रही है। आज पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं. स्टेशन से देश की पहली तेजस एक्सप्रेस टेªन का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री, योगी आदित्य नाथ द्वारा किया जा रहा है ।
अन्त में आई.आर.सी.टी.सी. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक महेन्द्र प्रताप मल्ल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
You must be logged in to post a comment.