दमन दीव। पूर्व में भाजपा नेताओं के सेक्स स्कैन्डल के खुलासों में एक कडी उस समय और जुड गयी जब तेजी से वायरल हो रहे दमनदीव के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद गोपाल टंडेल का सेक्स वीडियो सामने आया। हालाकिं उन्होनें इस वीडियों के सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा देते हुए इसे विरोधियों की साजिश बता हमेशा की तरह अपने आपको पाक साफ दिखाने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो मेंं में भाजपा के दमन दीव ईकाई के अध्यक्ष गोपाल टंडेल एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मेंं दिखाई दे रहे है। करीब दो वर्ष पुराने बताये जा रहे इस वीडियों के सामने आने के बाद जहां गोपाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं इसे अपने विरोधी भाजपा नेताओं की कारस्तानी बताया है।
ज्ञात हो कि श्री टंडेल इससे पूर्व दमन दीव के दो बार सांसद भी रह चुके है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि हाल ही में इनका अध्यक्ष पद का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है। श्री टंडेल ने इस वीडियों के सामने आने के बाद अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के विरूद्व पुलिस में शिकायत भी की है उनका कहना है कि पार्टी के ही कुछ नेता यह नहीं चाहते कि वे दुबारा पार्टी के अध्यक्ष पर पर दावा ठोकें।
श्री टंडेल एक बडे व्यवसायी के रूप् में जाने जाते है उनका दमन में होटलों के कारोबार के साथ शराब के व्यवासाय में भी बडा स्थान माना जाता है। वीडियों वायरल होने के बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया में उनकी ही चर्चा चल रही है वहीं दूसरी ओर पार्टी में भी हलचल नजर आ रही है।