बभनान-(गोण्डा) ! विकास खंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय नरैचा में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं को सुना ।
चौपाल में मंत्री ने कटरा बाजार में मनरेगा घोटाले की धीमी जांच पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी को जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को दण्डित करने के निर्देश दिये।
चौपाल में गोपीनाथ पांडेय ने शादी अनुदान न मिलने, शुभम् पांडेय ने ग्राम पंचायत मे व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने, भीम वर्मा ने जर्जर बिजली के तारों को बदलने तथा बांस के खम्भे से हो रही बिजली सप्लाई को बदल कर सीमेंट पोल लगाने , राम कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया व मसकनवां में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने , शीला देवी ने आयुष्मान कार्ड न बनाये जाने सहित विभिन्न समस्याओं को मंत्री के सामने उठाया ।
प्रभारी मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर बुला कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये । इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय नरैचा के छात्रों को स्वेटर व ग्राम पंचायत नरैचा के पात्र व्यक्ति को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया ।
You must be logged in to post a comment.