उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

मां गायत्री रामसुख पांडेय स्नातककोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम

Written by

बभनान-मसकनवा (गोण्डा) ! माँ गायत्री रामसुख पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष के चौथे दिन के प्रथम सत्र में छात्रों ने सड़क निर्माण का कार्य किया जिसके तहत छात्रो ने महाविद्यालय से खपरिपार गांव को जोड़ने वाली लगभग 500 मीटर की सड़क के मरम्मत का कार्य किया तथा छात्रोंओ में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिब्या मिश्रा,शालिनी खातून को प्रथम प्रीति कसौधन,मीनाक्षी को द्वितीय एवं सीमा तथा नीलम मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता का निरीक्षण दीपमाला मिश्रा ने किया द्वितीय बौद्धिक सत्र राष्ट्रीय सेवा योजना सभी 100 छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय शिक्षण ब्यवस्था पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें अपने सभी छात्रों ने अपना बयकतब्य प्रस्तुत किये इसमे आकांक्षा तिवारी ने प्रथम रिया सोनी को द्वितीय अस्टाम्बिका सोनी, दिब्यासू गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में निरीक्षक के रूप में डॉ तेजभान उपाध्याय, डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा ने किया इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अविनाश तिवारी एवं कपिल देव वर्मा ने किया इस बिषय पर छात्र प्रिंसू तिवारी, निधि वर्मा, मनीषा वर्मा, सोनी उपाध्याय, इंद्रावती शर्मा, ज्योति वर्मा, सोनी, अंजनी, सरिता, दीपांशी, सूचि आदि ने अपने विचार रखे।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: