मनोरंजन राजनीति राष्ट्रीय

अफगानिस्तान के बाद अब राजस्थान से भी उठी ‘पानीपत’ के विरोध की आवाज

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी फिल्म पानीपत पर जहां विदेश यानी अफगास्तिन से विरोध की आवाज सुनाई दी वहीं अब अपने ही देश में कुछ लोगों ने इस पर जंग छड दी है।
ज्ञात हो कि फिल्म पानीपत में अफगानिस्तान के शासन अहमदशाह अब्दाली के चरित्र चित्रण को लेकर अफगानिस्तान ने पिछले दिनों भारत सरकार से इस पर आपत्ति जताई थी वहीं अब राजस्थान के कुछ सांसदो ने फिल्म में राजा सूरजभान की छवि को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाया है।
लोकसभा में कामकाज के दौरान राजस्थान से जुडे दो सांसद जनमें एक राष्ट्ीय लोकतांत्रिक पार्टी के हुनमान बेनवाल और भारतीय जनता पार्टी के सुमेधानन्द सरस्वती ने अपने मांग के समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा कि यदि इस फिल्म पर रोक नहीं लगायी गयी तो देश भर मे ंविरोध प्रर्दशन किया जायेगा उन्होनें आरोप लगाया कि इस फिल्म में हरियाणा और राजस्थान के लोगों की भावनाओ को आहत करने वाले दृष्य रखे गये है, फिल्म में एतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है, इस फिल्म के विरोध में हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान मेें कई जगह प्रर्देशन भी हुए हैं, जयपुर के कई सिनेमाघरों ने इस फिल्म के पदर्शन को रोक दिया है जिससें यह साबित होता है कि जनता इस फिल्म का विरोध कर रही है जिसे देखते हुए इस पर पूर्ण रूप् से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: