माथेरान (महाराष्ट्) । पेबा देवी के नाम से मशहूर पेबा किले में नववर्ष पर कुछ यूवक दारू, शराब की पार्टी कर रहे थे जानकारी होने पर कुछ शिवभक्तों ने पहुच कर उन्हें सबक सिखाई, इतना ही नहीं पूरे मामले का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर भी जारी कर दिया।
हुआ यूं कि कुछ यूवकों को सनक चढी की उन्हें पेबा देवी के किले पेबा फोर्ट में नववर्ष की पार्टी करनी चाहिए, फिर क्या था लगभग एक दर्जन यूवक दारू शराब नमकीन के पैकेट लेकर फोर्ट तक पहुंच गये और उन्होनें वहां पर पार्टी शुरू कर दी। बताये चले कि इस किले का रिश्ता पेबा देवी से माना जाता है और वहा पर एक गणेश भगवान का मन्दिर भी है, भगवान हनुमान की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित है।
स्थानीय लोगों की आस्था से जुडे इस स्थान पर दारू पार्टी चलने की खबर जब वहां के युवकों को हुयी तो उन्होनें इन दारूबाजो को सबक सिखाने की सोची और पहुच गये किले में। वहां इन शिवभक्तों ने इन सबकी क्लास लेते हुए सबके कपडे उतरवा दिये और उन्हें मुर्गा बना दिया, फिर सभी से कसम खिलाई के वे कभी भी यहां या इस तरह की किसी भी जगह पर दारूबाजी कभी भी नहीं करेगें। सोशल मीडिया पर जारी बीडियों बडी तेजी से वायरल हो रही है।
You must be logged in to post a comment.