मुम्बई महाराष्ट्। सोमवार की रात से ही यौन उत्पीडन की शिकार युवती अपने घर से लापता हो गयी है परिवार की माने तो वह अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोडकर गयी है।
महाराष्ट् पुलिस के पुलिस उपमहानिरीक्षक निशिकांत मोरे पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाली कालेज की छात्रा सोमवार से ही अपने आवास से लापता हो गयी है, युवती के पिता ने बताया कि बेटी सोमवार को कालेज गयी थी जहां पर एक व्यक्ति ने उससे सम्पर्क किया और उससे उसका नम्बर भी मांगा जिसे उसने दे दिया था, कालेज से लौटने के बाद वह बिना कुछ खाये पिये सोने के लिए चली गयी, दूसरी सुबह वह अपने न तो वह अपने कमरे में ही थी और न ही घर के अन्य किसी हिस्से में मिली। पिता ने यह भी बताया कि उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने सीधे सीधे डीआईजी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि वह डीआईजी से परेशान हो चुकी ह ैअब वह मरना चहती है।