गोण्डा ! शनिवार को नवाबगंज ब्लॉक में राजस्व ग्राम शाहपुर में तैनात सफाई कर्मचारी जयप्रकाश ब्लॉक मुख्यालय जाते समय रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए जिनका इलाज कराने के लिए पहले सामुदायिक चिकित्सालय वजीरगंज में भर्ती कराया गया वजीरगंज सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया गया है जहां पर उसकी हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है अभी तक उसका इलाज ना होने के कारण जिंदगी मौत से जूझ रहा है !
घटना पर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि नवाबगंज ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि मिश्रा के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली ग्रामीणों के द्वारा कराए जाने का आदेश दिया गया था जिस के क्रम में एडीओ पंचायत रवि मिश्रा के द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ब्लॉक मुख्यालय पर बुलाकर फिट इंडिया साइकिल रैली में सम्मिलित होने का आदेश दिया गया वह लगातार आए दिन ब्लॉक मुख्यालय पर अनर्गल तरीके से सफाई कर्मचारियों का शोषण करने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं जो नियम विरुद्ध है जिसके कारण आज जयप्रकाश दुर्घटना का शिकार हो गए हैं जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रवि मिश्रा की है
जिला संगठन के द्वारा जिला प्रशासन से मांग की जाती है कि सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार के द्वारा जारी चाट चाट के अनुसार ही कार लिया जाए राजनीतिक पार्टियों में किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित ना किया जाए अगर ऐसा किया जाता है तो जिला संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा l
You must be logged in to post a comment.