उत्तर प्रदेश गोंडा दिल्ली राजनीति

गोण्डा की बेटी गाड़ रही दिल्ली चुनावों में झंडा, विपक्षियों को दे रही तगडी टक्कर

दिल्ली/गोण्डा। जनपद के नाम को रोशन करती गोण्डा की एक बेटी ने दिल्ली चुनावों में अपनी एक बडी चुनौती पेश कर दी है। अपनी धाकड छवि के चलते जिस तरह उनकी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकार्यता लगातार बढती जा रही है उसी तरह विपक्षियों की धडकनें भी बढती जा रही है।

गोण्डा के बेलसर ब्लाक के ग्राम सिसई की मुल निवासी अभियंता अमरेश बहादुर सिंह की बहादुर पुत्री संगीता सिंह ने राष्ट्ीय राष्ट्वादी पार्टी के बैनर तले दिल्ली विधानसभा 2020 चुनावों में छतरपुर विधानसभा से अपनी ताल ठोकते हुए जहां विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है वहीं गोण्डा जनपद का नाम भी रोशन कर रही है। राष्ट्ीय राष्टवादी पार्टी द्वारा संगीता सिंह को मैदान में उतारने का निर्णय इस मायने में भी खास है कि उनके विरोध में सभी प्रत्याशी पुरूष है एक संगीता सिंह ही महिला है जिसका भी लाभ उन्हें मिलने की पूरी उम्मीद है।

अपनी धाकड छवि और किसी भी मुददे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली संगीता िंसंह ने एक मुलाकात में बताया कि चुनाव लडने का उनका उददेश्य सत्ता प्राप्त करना नही बल्कि सिद्वान्तों की लडाई है। चुनाव सुधारांं की बात पर उन्होनेंं बताया कि उनकी मांग है कि चुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर लडा जाना चाहिए न कि पार्टी के सिम्बल पर क्योंकि प्रत्याशी का चेहरा ही प्रमुख होता है और वही जबावदेह होता है। जब प्रत्याशी का चेहरा चुनाव चिन्ह होगा तभी सही मायने में जनता को उनका जन प्रतिनिधि मिलेगा।

संगीता िंसंह के दिल्ली विधानसभा के छतरपुर क्षेत्र से चुनाव लडने पर गोण्डा के राजनैतिक हस्तियों सहित आम जनता में भी उत्साह दिखाई दे रहा है और लोगों ने संगीता को अपनी शुभकामनाये देते हुए उनके विजयी होने की कामना की है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this:
Close
Close
Close
Close